www.flickr.com

Tuesday, July 10, 2007

Decisions....

Somewhere I read this

"There are no right decisions.
You have to make your decisions right."


I believe that whenever an out of the box decision is made. People always ridicule it. It is the responsibility of the person to prove that his idea was great. Fools will think the people are right.

Wo dekho ek Software engineer ja raha hai

अपने प्रोजेक्ट के बोझ टेल दबा जा रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

ज़िंदगी से हरा हुआ है,
पर "बग्स" से हार नही मनाता,

अपने ऍप्लिकेशन की एक एक लाइन इसे रटी हुई है,
पर आज कौन से रंग के मोजे पहने हैं , ये नही जनता,

दीन पर दीन एक एक्सेल फ़ाइल बनता जा रह है
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

दस हजार लाइन के कोड मैं एर्रोर ढूँढ लेते हैं लेकिन,
मजबूर दोस्त की आँखों की नमी दिखाई नही देती,

पीसी पे हजार विन्डोज़ खुली हैं,
पर दिल की खिड़की पे कोई दस्तक सुनाई नही देती,

satuday-sunday नहाता नही, वीक देस को नहा रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

कोडिंग करते करते पता ही नही चला,
बग्स की प्रिओरिटी कब माँ-बाप से हाई हो गयी,

किताबों मैं गुलाब रखने वाला , cigerette के धुएं मैं खो गया,
दिल की ज़मीन से अरमानों की विदाई हो गयी,

वीकेंड्स पे दारू पीके जो जश्न मन रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

मेज़ लेना हो इसके तो पूछ लो,
"सलारी इन्क्रेमेंट" की पार्टी कब दिला रहे हो,

हंसी उड़ाना हो तो पूछ लो,
"Onsite" कब जा रहे हो?

वो देखो Onsite से लौटे टीम-मेट की चोकोलेट्स खा रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

खर्चे बढ़ रहे हैं,
बाल कम हो रहे हैं,

KRA की डेट अति नही,
इन्कम टैक्स के सितम हो रहे हैं,

लो फिर से बस छूट गयी, ऑटो से आ रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

पिज्जा गले से नही उतरता,
तो "काके" के सहारे निगल लीया जाता है,

ऑफिस की "थाली" देख मुँह है बीगाड़ता,
माँ के हाथ का वो खाना रोज़ याद आता है,

"स्प्रोउट भेल" बनी है फीर भी, फ्री "Evening Snacks" खा रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है,

आपने अब तक ली होंगी बहुत सी चुतिकिया,
सोफ्त्वारे एन्ग्ग. के जीवन का सच बताती ये आखरी कुछ पंक्तियाँ,

हज़ारों की तनख्वाह वाला, कंपनी की करोडों की जेब भरता है,
सोफ्त्वारे एन्ग्ग. वही बन सकता है, जो लोहे का जिगर रखता है,

हम लोग जी जी के मरते हैं , ज़िंदगी है कुछ ऐसी,
एक फौज की नौकरी, दूसरी सोफ्त्वारे इंजिनियर की , दोनो एक जैसी,

इस कविता का हर शब्द मेरे दील की गहराई से आ रह है,
वो देखो एक सोफ्त्वारे इंजिनियर जा रह है

Wednesday, July 4, 2007

Has the world changed

Yesterday we were discussing whether or not the world has changed? I am not saying technologically. But have the hearts of people changed or are they still as they were. The problem that we faced was how to determine such a thing. There has to be a quantitative basis for such a thing; and how do we do that??

For this I have made the following assumptions:
1. The measurement will be made by some third party. Some one who does not belong to earth (no no...i am not talking about the Jupiter citizen SABU from the Chacha Choudhary comics, neither am I talking about Superman he is from a different plant too but both of them shall be considered as parts of the earth system). Someone else say, an alien.
2. I assume that they have access to all news. For them the earth is a black box news is the only way they can know about anything internal.
3. A ratio good : bad : : 2 : 1 is considered as acceptable good.

Here is what they do. First count the number of good events and the bad events. For simplicity it is assumed that all the events are equally important; this may be later refined- and the front page news might be given more importance. Once, they have calculated the numbers they find the ratio good to bad. If ratio has become larger the world has become a better place, if it has become smaller then it has become bad and remains the same if the world is still the same.